FIFA World Cup: टीम इंडिया के खिलाड़ी भी फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित, अश्विन स्पेन तो ओझा की नजरें रोनाल्डो-मैसी फाइनल पर
Ravichandran Ashwin (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 15 नवम्बर : कुछ ही दिन बाद शुरू होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल का असर भारतीय क्रिकेटरों पर भी दिखाई देने लगा है. भारतीय ऑफ स्पिनर और हाल में हुए टी20 विश्व कप टीम में भारतीय टीम के सदस्य रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) स्पेन की टीम को एक्शन में देखना चाहते हैं क्योंकि वह इस टीम के बड़े प्रशंसक हैं. विश्व कप कतर में 20 नवम्बर से शुरू हो रहा है. अश्विन न्यूजीलैंड में सफेद गेंद सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम में शामिल हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वह फ्ऱांस के खिलाड़ी किलियन एमबापे को भी एक्शन में देखना चाहते हैं.

अश्विन ने मंगलवार को स्पोर्ट्स 18 से कहा, "मैं हमेशा स्पेन का प्रशंसक रहा हूं. मुझे यह नहीं पता कि वे इस साल कैसा प्रदर्शन करेंगे लेकिन इतना तय है कि मुझे स्पेन के मैचों का इंतजार है. अन्य टीमों ने भी अपने खेल के स्तर को उठाया है और पिछला विश्व कप शानदार रहा था." ऑफ स्पिनर ने कहा,"मुझे पिछली बार किलियन एमबापे को देखकर मजा आया था. मैं विश्व कप में कुछ नए सितारों के उभरने का भी इंतजार कर रहा हूं. और हां मुझे फीफा विश्व कप 2022 का इंतजार है." पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा फुटबॉल एक्शन को देखने के लिए कतर की उड़ान पकड़ रहे हैं. उन्हें पुर्तगाल और उरुग्वे के मैच का इन्तजार है जहां वह करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक्शन में देखना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : MS Dhoni to Retire After IPL 2023: अगले साल आईपीएल से सन्यास ले सकते है धोनी, जुड़ सकते हैं टीम इंडिया के साथ

ओझा ने कहा, "हाँ , मैं फीफा विश्व कप देखने कतर जा रहा हूं. मैं पुर्तगाल और उरुग्वे का मैच देखूंगा. इसके पीछे एक कारण रोनाल्डो हैं. ऐसा नहीं कि मैं कोई बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन मैं उन्हें अपनी आंखों के सामने खेलता देखना चाहता हूं." अपने विश्व कप फाइनल के बारे में पूछे जाने पर ओझा ने कहा, "मैं मैसी बनाम रोनाल्डो का मुकाबला देखना चाहूंगा यानी अर्जेंटीना बनाम पुर्तगाल."