ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), एक फरवरी भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने बुधवार को कहा कि टीम की शीर्ष आल राउंडर दीप्ति शर्मा की सफलता का राज ट्रेनिंग में ‘हाई इंटेंसिटी’ बनाये रखना है जो लगभग मैच की परिस्थितियों जैसी ही होती है.
इस ऑफ स्पिनर ने 8.75 के औसत से आठ विकेट चटकाकर भारत को यहां महिलाओं की टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. यह भी पढ़ें: इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
कानिटकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘जब तक खिलाड़ी ट्रेनिंग का स्तर ऊंचा रखते हैं, यह मैचों में कारगर होता रहेगा। वह (दीप्ति) वैसे ही अभ्यास करती हैं जैसे वह मैचों में खेलती है, जिससे उसे वास्तव में मदद मिलती है. ’’
दीप्ति ने सोमवार वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट की जीत में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाये.
भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘वह किसी भी प्रारूप की महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. अच्छी चीज है कि उसके पास रन बनाने के तरीके हैं जो उसे निरंतर बनाते हैं। वह अच्छा कर रही है. उसे सिर्फ इसे सरल रखने की जरूरत है, बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ‘बेसिक्स’ सही रहें. ’’
अनुभवी मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने अक्टूबर 2021 के बाद वापसी की है, वह अभी तक श्रृंखला में विकेट नहीं चटका सकी हैं.
कानिटकर ने कहा, ‘‘सच कहूं तो हम दोनों को इससे ज्यादा परेशानी नहीं है। वह (शिखा) कड़ी मेहनत कर रही है, उसके पास अनुभव है और हमारे लिये यह ठीक है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, मैं खुश हूं. ट्राय (गेंदबाजी कोच ट्राय कूले) उनके साथ काम कर रहे हैं और वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, वह खुश हैं. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)