ICC Women's World Cup 2025 Prize Money: 02 नवंबर(रविवार) का दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक रहा, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 246 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत की जीत में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने आखिरकार विश्व कप जीतने का सूखा खत्म कर दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को भारी भरकम इनामी राशि मिलने वाली है. भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता पहला विश्व कप खिताब, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा बनीं जीत की नायिका, देखें IND-W बनाम SA-W मैच का पूरा स्कोरकार्ड
आईसीसी ने बढ़ाया प्राइज पूल, इस बार बरसेगा पैसा
आईसीसी ने महिला विश्व कप 2025 के लिए इनामी राशि में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. इस बार कुल इनामी राशि 297 प्रतिशत बढ़ाकर 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 123 करोड़ रुपये) कर दी गई है, जो आठ भाग लेने वाली टीमों के बीच बांटी जाएगी. विजेता बनने वाली भारतीय टीम को आईसीसी की ओर से 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 39.78 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी. यह राशि 2022 विश्व कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को मिली रकम से करीब 239 प्रतिशत ज्यादा है.
उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की झोली में आई इतनी राशि, सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को भी मिला बड़ा इनाम
फाइनल में हारने वाली दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को भारत की राशि का आधा यानी 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 19.88 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी. सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीमों को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 9.94 करोड़ रुपये) की राशि दी जाएगी. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.22 करोड़ रुपये) की भागीदारी राशि मिलेगी. इसके अलावा, ग्रुप स्टेज में हर जीत के लिए टीमों को 34,314 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) का बोनस मिलेगा.
बीसीसीआई ने भी की खास घोषणा, खिलाड़ियों पर बरसेगा बोनस
आईसीसी की इनामी राशि के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी विजेता टीम के लिए अतिरिक्त इनाम का ऐलान किया है. बीसीसीआई भारतीय महिला टीम को 51 करोड़ रुपये का बोनस देगी, जिसे खिलाड़ियों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ के बीच बांटा जाएगा. भारत की यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बन गई है. टीम इंडिया ने जिस जज्बे और एकजुटता से यह खिताब जीता है, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है.













QuickLY