Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हो गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन के बाद से ही पाकिस्तान के दो मुक्केबाज खिलाड़ी बर्मिंघम से लापता हो गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल उनका अब तक पता नहीं चल पाया है. पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन (PBF) ने बुधवार को इस बात की पुष्टि किया कि कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन के बाद बर्मिंघम में उसके दो राष्ट्रीय मुक्केबाज (National Boxers) लापता हो गए हैं.
पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव Nasir Tang ने डॉन डॉट कॉम मीडिया से बातचती के दौरान बताया कि पाकिस्तान के दो मुक्केबाज सुलेमान बलूच (Suleman Baloch) और नजीरुल्लाह (Nazeerullah) टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब हो गए. उन्होंने कहा कि दोनों मुक्केबाजों के यात्रा दस्तावेज पीबीएफ अधिकारियों के पास हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार और पुलिस को मुक्केबाजों के लापता होने की सूचना दे दी गई है. यह भी पढ़े: IND vs PAK CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पाकिस्तान महिला टीम को बुरी तरह से धोया, 99 रनों पर किया ढेर
वहीं बर्मिंघम से गायब दोनों खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तान ओलंपिक संघ (POA) ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है. उनकी तरफ से भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों मुक्केबाज बर्मिंघम से गायब होने के बाद वे कहा पर हैं.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बर्मिंघम से श्रीलंकाई के भी तीन खिलाड़ी गायब हो चुके हैं. जिनकी तलाश जारी है. श्रीलंकाई के गायब खिलाड़ियों में एक जूडो खिलाड़ी, एक पहलवान और जूडो मैनेजर शामिल हैं.