Cristiano Ronaldo Signs New Contract: सऊदी अरब के Al Nassr क्लब के साथ रोनाल्डो ने किया करार, 1 साल की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
Cristiano Rronaldo (Photo Credit : ANI/Twitter)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तबादले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि पुर्तगाली स्टार ने आधा सीजन रहते ही मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया था, फीफा विश्व कप के दौरान खबर आईं थी कि वह सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने वाले है. जहां वह दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करेंगे. क्लब के सूत्रों के अनुसार, अब यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है कि पुर्तगाली फॉरवर्ड ढाई साल के लिए $200 मिलियन-प्रति-वर्ष के सौदे के लिए सहमत हो गए है जी लगभग 1700  करोड़ भारतीय रुपया के बराबर होता है.. जिसके बाद उन्होंने अपनी जर्सी भी जारी कर दी है.

ट्वीट देखें: