Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team Only Test 2025: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज यानी 6 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट होगा और आयरलैंड का जिम्बाब्वे में यह उनका पहला टेस्ट होगा. पिछले साल उन्होंने पहली बार एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट खेला था जब आयरलैंड ने जिम्बाब्वे की मेजबानी की थी और मेहमान टीम को 4 विकेट से हराया था. इस दौरे पर जिम्बाब्वे की कमान उनके नियमित कप्तान क्रेग एर्विन के हाथों में होगी. जिम्बाब्वे की आखिरी टेस्ट जीत 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई थी, जिसके बाद से वे लगातार नौ मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज में उन्हें 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मेजबान टीम यह टेस्ट मैच हर हाल में जीतना चाहेगी.
दूसरी ओर, आयरलैंड ने 2024 से खेले गए दो टेस्ट मैच जीते हैं और उन्होंने जिम्बाब्वे को पिछले साल एकमात्र टेस्ट में 4 विकेट से हराया था. आयरलैंड जिम्बाब्वे के खिलाफ रन चेज (चौथी पारी) में 25 से कम स्कोर पर पहले पांच विकेट गंवाने के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम भी है. आयरलैंड के पास एक संतुलित टीम और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी हैं. जो जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में कड़ी चुनौती देंगे.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे और आयरलैंड टीम टेस्ट में सिर्फ 1 बार भिड़ी हैं. जिसमें आयरलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. आयरलैंड ने इस टेस्ट में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया था. इसके अलावा 8 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. इसे इतना पता चलता है आयरलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. लेकिन जिम्बाब्वे को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच पिछले टेस्ट मुकाबलों के दौरान की स्थितियों बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है. हालांकि, हल्की बारिश की संभावना है जो पिच की स्थिति को थोड़ा बदल सकती है. जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा खासकर बाद के चरणों में पिच में कुछ टर्न मिलने की उम्मीद है. जिससे संभावित रूप से स्पिन गेंदबाजों को खेल में आने का मौका मिलेगा. वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों के लिए यह चुनौती बन सकता है. टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने की संभावना है. क्योंकि इस मैदान पर 27 टेस्ट मैचों में 12 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं.
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में टेस्ट मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर अब तक कुल 27 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी गेंदबाजी करने वाली टीम ने 12 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा 10 मैच ड्रा रहे है.
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर पहली पारी का औसत स्कोर: 312
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 401
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर तीसरी पारी का औसत स्कोर: 216
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर तीसरी पारी का औसत स्कोर: 177
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर सर्वोच्च टीम स्कोर श्रीलंका ने बनाया है. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 713 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर जिम्बाब्वे ने बनाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाब्वे 104 रन पर सिमट गई थी.
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर जिम्बाब्वे के एंड्रयू फ्लावर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. एंड्रयू फ्लावर ने 11 टेस्ट मैच में 20 पारियों में 2382 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर एंड्रयू फ्लावर का औसत 51.23 का है. इसके अलावा क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के हीथ हिल्टन स्ट्रीक के नाम है. हीथ हिल्टन स्ट्रीक ने 14 टेस्ट मैचों में 32.40 की औसत से 37 विकेट चटकाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे: जॉयलॉर्ड गुंबी (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (सी), बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, ताकुद्ज़वानाशे काइतानो, विंसेंट मासेकेसा, निक वेल्च, सीन विलियम्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, ब्लेसिंग मुजरबानी
आयरलैंड: ए बालबर्नी (कप्तान), लोरकन टकर (विकेट कीपर), पीटर मूर, पॉल स्टर्लिंग, क्रेग यंग, हैरी टेक्टर, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, मैथ्यू हम्फ्रीज़, बैरी मैकार्थी, एंडी मैकब्राइन













QuickLY