भारतीय टीम के महान पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने पिछले मंगलवार को अपने जीवनकाल का 41वां वर्ष पूरा किया. इस मौके पर क्रिकेट जगत से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इस कड़ी में टीम इंडिया के मौजूदा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी उन्हें एक वीडियो अपलोड करते हुए शुभकामना दी, और वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे जैक, उम्मीद है तुम भी वैसा ही करके दिखाओ जैसे मैंने तुम्हारी गेंद मैदान से बाहर मारी थी.'
हार्दिक पांड्या के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने पांड्या के इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए जवाब दिया है. जहीर खान ने लिखा, ''हाहाहाहा..शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया हार्दिक. मेरी बल्लेबाजी कभी तुम्हारी जितनी अच्छी नहीं हो सकती लेकिन मेरा जन्मदिन उतना ही शानदार रहा जितनी शानदार उस मैच में मेरी अगली गेंद रही थी.' यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को लेकर जहीर खान ने कही बड़ी बात, कहा- अजीबोगरीब एक्शन से मिला फायदा
बता दें हार्दिक पांड्या के इस ट्वीट से क्रिकेट फैंस भी आहत हैं. एक अन्य फैन ने लिखा, 'उम्मीद है कि हार्दिक आप टॉक शो के बाहर भी बेहतरीन प्रदर्शन करोगे और भारत के लिए विश्व कप जीतने में सफल हो पाओगे जैसा कि जहीर ने किया.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई पांड्या... विनम्र बनो मूर्ख नहीं'
Hahahaha....thank you for the wishes @hardikpandya7 my batting skills can never be as good as yours but the birthday was as good as the next delivery you faced from me in this match 😉 https://t.co/anhQdrUBN7
— zaheer khan (@ImZaheer) October 8, 2019
बता दें कि जहीर खान का जन्म सात अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था. जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट मैच खेलते हुए 311 विकेट चटकाए हैं. वहीं देश के लिए 200 वनडे मैच खेलते हुए 282 विकेट चटकाए हैं. T20 क्रिकेट में जहीर के नाम 17 टेस्ट मैच में 17 विकेट दर्ज है.