युजवेंद्र चहल ने ट्वीटर पर शेयर किया अपना पहला टिक-टॉक वीडियो, पिता के साथ शैतानी करते दिखे; Watch Video
युजवेंद्र चहल अपने पिता के साथ (Photo Credits: Twitter/Yuzvendra Chahal)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने गुरूवार यानि आज ट्वीटर पर अपना पहला टिक-टॉक (TikTok) वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में चहल और उनके पिता को मजाकिया अंदाज में देखा जा सकता है. वीडियो में चहल के पिता चहल से रिजल्ट के बारे में पूछते हैं, जिसके जवाब में वो कहते हैं 'डैड एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज.' इसके बाद चहल के पिता कहते हैं, 'पहले गुड न्यूज बता.' जिसके जवाब में चहल कहते हैं, 'मै पास हो गया.' फिर चहल के पिता पूछते हैं, 'और बैड न्यूज क्या है?' इसके जवाब में चहल कहते हैं, 'गुड न्यूज गलत है.' वीडियो के अंत में चहल के पिता चहल के पीछे भागते हैं, और वीडियो खत्म हो जाता है.

बात करें युजवेंद्र चहल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 52 वनडे मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 91 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट प्राप्त किए हैं. वनडे फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन खर्च कर छह विकेट है.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की सगाई पर युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव से कहा, अब तेरी बारी

वनडे के अलावा चहल ने देश के लिए 42 T20 मैच खेलते हुए 42 इनिंग्स में 55 सफलता प्राप्त की है. T20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर छह विकेट है.

युजवेंद्र चहल ने घरेलू क्रिकेट में 31 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 84, लिस्ट-A क्रिकेट में 150 विकेट चटकाए हैं.