इमोशनल होकर युवराज सिंह ने किया संन्यास का ऐलान तो पत्नी हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर लिख डाली ये बात

युवराज सिंह के संन्यास के फैसले के बाद वरुण धवन ने जहां उन्हें खेल का राजदूत बताया जबकि अनुष्का शर्मा ने लिखा कि सभी यादों के लिए शुक्रिया युवराज, आप कई लोगों के लिए प्रेरणा और योद्धा रहे हो.

युवराज सिंह और हेजल कीच (Photo Credits- Instagram)

आज भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी संस्करण से संन्यास ले लिया. वो एक लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. जिसके बाद आज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने संन्यास का ऐलान किया. युवी के इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार अपनी राय दे रहे हैं. तो वहीं बॉलीवुड सितारें भी युवराज सिंह के इस शानदार सफर को सलाम करने से खुद को नहीं रोक सके. वरुण धवन(Varun Dhawan), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी. लेकिन अब युवराज सिंह के संन्यास पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

हेजल कीच (Hazel Keech) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के प्रेस कांफ्रेंस से एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया. मेरे पति आप पर गर्व है. अब एक नए अध्याय की शुरुआत. लव यू युवराज.” यह भी पढ़े- युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने किया ये खास ट्वीट, लिखा- आप योद्धा हैं और बहुत सारे लोगों की प्रेरणा

युवराज सिंह के संन्यास के फैसले के बाद वरुण धवन ने जहां उन्हें खेल का राजदूत बताया जबकि अनुष्का शर्मा ने लिखा कि सभी यादों के लिए शुक्रिया युवराज, आप कई लोगों के लिए प्रेरणा और योद्धा रहे हो. तो वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने युवी के फैसले को दिल तोड़ने वाला फैसला बताया.

Share Now

\