Year Ender 2023: इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें स्टार गेंदबाज के शानदार आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. आर अश्विन ने अब तक 95 मुकाबले खेले हैं और 23.69 की औसत से 490 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान आर अश्विन ने 24 बार 4 विकेट हॉल और 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 95 मैच में 26.83 की औसत से 3,193 रन बनाए हैं.

Year Ender 2023: इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें स्टार गेंदबाज के शानदार आंकड़े
आर अश्विन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें.

बता दें कि टीम इंडिया साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुकी है. इस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. पूरे साल आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है. आर अश्विन इस समय दुनिया के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं. Year Ender 2023: इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े

साल 2023 में ऐसा रहा है आर अश्विन का प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इस साल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान आर अश्विन ने 17.02 की उम्दा औसत के साथ 41 विकेट अपने नाम किए हैं. इस साल आर अश्विन ने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. आर अश्विन की बेस्ट गेंदबाजी 7/71 विकेट की रही है. इस लिस्ट में आर अश्विन के बाद साल 2023 में स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने 7 टेस्ट मैच में 19.39 की औसत से 33 विकेट लिए हैं. इस मामले में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर हैं. मोहम्मद शमी के नाम 7 टेस्ट मैच में 15 विकेट है.

आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं. पिछले साल आर अश्विन ने 6 टेस्ट में 20 विकेट झटके थे. साल 2021 में आर अश्विन ने 9 मैच खेले थे और 16.64 की शानदार औसत के साथ 54 विकेट अपने नाम किए थे. आर अश्विन ने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

आर अश्विन ने टेस्ट करियर में सबसे शानदार गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ की है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ आर अश्विन 22 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.36 की औसत से 114 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया एकलौती ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ आर अश्विन ने 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद आर अश्विन ने सबसे ज्यादा इंग्लैंड के खिलाफ 88 विकेट लिए हैं.

ऐसा रहा है आर अश्विन का टेस्ट करियर

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. आर अश्विन ने अब तक 95 मुकाबले खेले हैं और 23.69 की औसत से 490 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान आर अश्विन ने 24 बार 4 विकेट हॉल और 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 95 मैच में 26.83 की औसत से 3,193 रन बनाए हैं. इस दौरान आर अश्विन के बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक भी निकला हैं.


संबंधित खबरें

रोहित शर्मा ने पहली बार बेटे अहान की साथ शेयर की तस्वीर, इंटरनेट पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

Bowlers With Most Wickets In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाजों ने मचाया तांडव, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें टॉप-5 गेंदबाज

IPL 2025, KKR vs RCB Head To Head Record: आईपीएल के पहले ही मैच में होगा बड़ा धमाका, केकेआर और आरसीबी में किसका पड़ला भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

KL Rahul Milestone: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

\