Year Ender 2023: इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें.

इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी पारी में अकेले संघर्ष करते नजर आए. विराट कोहली ने मैच की दूसरी पारी में 76 रन की पारी खेली. वहीं, इस साल विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. WTC Points Table: सेंचुरियन टेस्ट में हार से टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश से भी नीचे

इस साल कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि इस साल टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 12 पारियों में विराट कोहली ने 55.91 की औसत से 671 रन बनाए हैं. इस साल विराट कोहली के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 186 रन रहा है. विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 8 मैच की 13 पारियों में 41.92 की औसत से 545 रन बनाए हैं.

पिछले 3 साल खामोश रहा था विराट कोहली का बल्ला

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं चल रहा था. साल 2020 में विराट कोहली ने 3 टेस्ट खेले थे और 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन था. इसके बाद विराट कोहली ने साल 2021 में 11 टेस्ट मैच की 19 पारियों में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए थे. विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 72 रन था. वहीं, साल 2022 में विराट कोहली के बल्ले से 6 टेस्ट में 26.50 की औसत से महज 265 रन आए थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें स्थान पर विराट कोहली

साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 8वें स्थान पर हैं. विराट कोहली से ज्यादा रन केन विलियमसन (695 रन), हैरी ब्रुक (701 रन), जो रूट (787 रन), मार्नस लाबुशेन (803 रन), ट्रेविस हेड (919 रन), स्टीव स्मिथ (929 रन) और उस्मान ख्वाजा (1,210 रन) ने बनाए हैं. उस्मान ख्वाजा एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2023 में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.

ऐसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 189 पारियों में 49.38 की औसत से 8,790 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं.