Year Ender 2022: टेस्ट सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया ने किया 2022 का अंत, भारत के तीनों फॉर्मेट के आंकड़ों पर एक नजर

साल 2022 खत्म होने को हैं. इस बीच साल 2022 में टीम इंडिया ने द्विपक्षीय श्रंखलाएं तो कई जीतीं लेकिन एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन परेशानी का सबब रहा हैं. टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट पर एक नजर.

भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में क्लीन स्वीप करने के साथ ही साल 2022 में अपने सफर को जीत के साथ समाप्त कर दिया है. अगर ओवरऑल आंकड़े देखें तो टीम इंडिया के लिए यह साल नंबर्स के लिहाज से तो काफी शानदार रहा है, लेकिन एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में मिली हार टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहीं. इस साल की शुरुआत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर मिली करारी हार के साथ की थी. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज 1-2 और वनडे सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी थी.

उसके बाद टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके बाद फिर इंग्लैंड दौरे पर, आयरलैंड दौरे पर, वेस्टइंडीज दौरे पर और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को शानदार जीत मिली. वहीं, एशिया कप 2022 जिसका आयोजन यूएई में हुआ था वहां टीम इंडिया सुपर-4 से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. साल के आखिरी महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज हारकर एक जोरदार झटका लगा लेकिन टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया. IND vs BAN Test Series: मीरपुर टेस्ट में विराट कोहली-चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, देखें आंकड़े

साल 2022 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन? (तीनों फॉर्मेट)

टी20 इंटरनेशनल

मैच- 40

जीत- 28

हार- 10

नो रिजल्ट- 1

टाई- 1

टेस्ट मैच

मैच- 7

जीत- 4

हार- 3

वनडे मैच

मैच- 24

जीत- 14

हार- 8

नो रिजल्ट- 2

फिलहाल यह साल तो अब बीत गया और टीम इंडिया ने मिलाजुला कर अच्छा प्रदर्शन किया. अगले साल यानी 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल होगा, वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और वनडे एशिया कप भी खेला जाएगा. तो इन प्रमुख टूर्नामेंट्स के ऊपर अब टीम इंडिया को ध्यान देना चाहिए और जो गलतियां साल 2022 में हुईं उन्हें सुधारकर आगे बढ़ना चाहिए. टीम इंडिया 2023 में अपनी पहली सीरीज 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा जिसमें 3-3 वनडे व टी20 खेले जाएंगे.

Share Now

\