Year Ender 2020: साल 2020 के खत्म होने में अब महज दो दिन शेष रह गए हैं. कुछ घंटो बाद नए साल का आगाज होगा. इस साल कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनियां में लगभग सभी खेल कुछ माह तक के लिए बंद रहे, लेकिन जब खिलाड़ी दुबारा मैदान में उतरे तो कुछ खिलाड़ी उसी रंग में नजर आए. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2020 में खबर लिखे जाने तक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-
बेन स्टोक्स (Ben Stokes):
इंग्लैंड के मौजूदा ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस साल अबतक सात टेस्ट मैच खेलते हुए 12 इनिंग्स में 58.27 की एवरेज से सर्वाधिक 641 रन बनाए हैं. स्टोक्स के बल्ले से इस साल दो शतक और दो अर्धशतक भी निकले. टेस्ट क्रिकेट में इस साल उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 176 रन रहा.
यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने कहा- हमें सुनिश्चित करना होगा कि जोफ्रा आर्चर अकेला महसूस न करें
डोम सिबली (Dom Sibley):
साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरा नाम इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज डोम सिबली का आता है. सिबली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए नौ टेस्ट मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में 47.30 की एवरेज से 615 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में इस साल उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 133 रन रहा.
जैक क्रॉली (Zak Crawley):
इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली का आता है. जैक ने साल 2020 में सात टेस्ट मैच खेलते हुए 11 इनिंग्स में 52.72 की एवरेज से 580 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में इस साल उन्होंने एक दोहरा शतक समेत तीन अर्धशतक लगाए.
यह भी पढ़ें- जोस बटलर ने कहा- अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं
जोस बटलर (Jos Buttler):
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में नौ मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में 38.23 की एवरेज से 497 रन बनाए. बटलर के बल्ले से इस साल एक शतक और दो अर्धशतक निकले. इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152 रहा.
ओली पोप (Ollie Pope):
इंग्लैंड के स्टार युवा खिलाड़ी ओली पोप ने इस साल नौ टेस्ट मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में 43.72 की एवरेज से 481 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में इस साल उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज रहा.
इन खिलाड़ियों के अलावा खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने चार टेस्ट मैच खेलते हुए पांच इनिंग्स में 477, इंग्लैंड के जो रूट ने आठ मैच की 13 पारियों में 464, वेस्टइंडीज के ब्लैकवुड ने पांच मैच खेलते हुए 10 पारियों में 427, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने तीन मैच खेलते हुए छह पारियों में 403 और पाकिस्तान के बाबर आजम ने चार मैच खेलते हुए छह पारियों में 338 रन बनाए हैं.