Yashasvi Jaiswal New Milestone: महज 22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में 'किंग' को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी अपने करियर में ऐसा नहीं कर सके.

यशस्वी जयसवाल(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच धर्मशाला (Dharmshala) में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 64 रनों से बड़ी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) पर 4-1 से कब्जा जमाया हैं. इस मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुममन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतकीय पारी खेली और फिर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को मैच से दूर कर दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में महज 22 साल की उम्र में ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. धर्मशाला में गए पांचवें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक अनोखा कृतिमान बना लिया हैं. यशस्वी जायसवाल ने वो किया, जो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी अपने टेस्ट करियर में नहीं कर सके. ICC WTC Points Table 2023-25: इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार टीम इंडिया, देखें अन्य टीमों का हाल

धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 57 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 9 पारियों में अब तक 712 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले एक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए केवल सुनील गावस्कर ही 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. हालांकि, सुनील गावस्कर ने यह अनोखा कारनामा दो बार किया था.

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सुनील गावस्कर ने साल 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 774 रन बनाए थे. इसके अलावा सुनील गावस्कर दोबारा एक टेस्ट सीरीज में 732 रन भी बना चुके हैं. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए हैं.

सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है. डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में पांच मैचों की सीरीज में 139.14 की शानदार औसत से 974 रन बनाए थे. इस दौरान डॉन ब्रैडमैन के बल्ले से चार शतकीय पारियां निकली थी. वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वाल्टर हैमंड भी एक टेस्ट सीरीज में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. वाल्टर हैमंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 905 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

\