ICC WTC Points Table 2023-25: इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार टीम इंडिया, देखें अन्य टीमों का हाल
Team India (Photo Credit: BCCI)

ICC World Test Championship: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच धर्मशाला (Dharmshala) में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 64 रनों से बड़ी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) पर 4-1 से कब्जा जमाया हैं. इस मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. IND vs ENG 5th Test 2024: भारत ने श्रृंखला 4-1 से जीती, इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ शैली पर लगाया प्रश्नचिन्ह

कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराया था, जिसके बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई थी. अब धर्मशाला में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने पहले स्थान को कायम रखा है.

पहले स्थान पर बरकरार टीम इंडिया

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अभी तक टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023-2025 में 9 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 2 उसे हार का सामना करना पड़ा हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. फिलहाल टीम इंडिया के पास 74 अंक हैं और 68.51 प्रतिशत के साथ टॉप पर बनी हुई है. इस समय 60 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रन की जीत से टीम इंडिया ने अपने पहले स्थान को और भी मजबूत कर लिया है. पांचवें मैच की बात करें तो टीम इंडिया की जीत के हीरो आर अश्विन रहे, जिन्होंने पूरे मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए. पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड के लिए फाइनल की राह लगभग समाप्त हो गई है. फिलहाल इंग्लैंड की टीम 17.5 प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है.

 Team Matches Win Loss Draw Deductions Points Percent 
 India 9 6 2 1 -2 74 68.51
 New   Zealand 5 3 2 0 0 36 60.00
 Australia 11 7 3 1 -10 78 59.09
 Bangladesh 2 1 1 0 0 12 50.00
 Pakistan 5 2 3 0 -2 22 36.66
 West Indies 4 1 2 1 0 16 33.33
 South Africa 4 1 3 0 0 12 25.00
 England 10 3 6 1 -19 21 17.50
 Sri Lanka 2 0 2 0 0 0.00

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच से पड़ेगा पॉइंट्स टेबल पर नहीं पड़ेगा असर

बता दें कि टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के रिजल्ट से पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया काफी आगे है. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच का रिजल्ट चाहे कुछ भी रहे, उसके बावजूद टीम इंडिया टॉप पर बनी रहेगी.