WTC Top Bowlers: इन गेंदबाजों ने डब्लूटीसी 2023 में मचाया हैं कोहराम, चटकाए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड; देखें पूरी लिस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब महज एक मुकाबला खेला जाना बाकी रह गए हैं. अब तक इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गेंदबाजी के मामले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जमकर कोहराम मचाया है.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.
इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम
नाथन लायन: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन पहले पायदान पर हैं. नाथन लायन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब तक 19 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं. नाथन लायन ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 26.97 के बॉलिंग एवरेज से गेंदबाजी की है. Rohit Sharma Record: डब्लूटीसी के फाइनल में रोहित शर्मा पर होगी सबकी निगाहें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है 'हिट मैन' का रिकॉर्ड
कगिसो रबाडा: डब्लूटीसी 2021-23 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं. इस सीजन में कगिसो रबाडा ने 13 मैचों में 21.05 की गेंदबाजी औसत से 67 विकेट चटकाए हैं.
आर अश्विन: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन ने 13 मैचों में 19.67 के लाजवाब बॉलिंग एवरेज से 61 विकेट झटके हैं.
जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जेम्स एंडरसन ने 15 मैचों में 58 विकेट लिए हैं. इस दौरान जेम्स एंडरसन का बॉलिंग एवरेज 20.37 रहा है.
ऑली रॉबिन्सन: इस लिस्ट में इंग्लैंड के एक और तेज गेंदबाज शामिल हैं. ऑली रॉबिन्सन ने इस चैंपियनशिप में 13 मैचों में 20.75 की बॉलिंग एवरेज से 53 विकेट झटके हैं.
पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में 53 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं. पैट कमिंस ने 15 मैचों में 21.22 की एवरेज से गेंदबाजी करते हुए ये विकेट हासिल किए हैं.
मिचेल स्टार्क: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सातवें पण्यदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क भी इस चैंपियनशिप में 50+ विकेट झटक चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने 16 मैचों में 27.27 के बॉलिंग एवरेज से 51 विकेट लिए हैं.