WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन(Hamilton) के सेडॉन पार्क(Seddon Park) में खेला गया. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हरा दिया.

New Zealand (Photo: @ESPNcricinfo)

New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन(Hamilton) के सेडॉन पार्क(Seddon Park) में खेला गया. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हरा दिया.मेजबान टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रनों टारगेट दिया था. जवाब में मेहमान टीम 47.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई. हालांकि कीवी टीम सीरीज जीतने में नाकामयाब रही. वहीं इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर हीरो साभित हुए. मिचेल सैंटनर ने इस टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट में शानदार विदाई मिली. ऐसे में आइए जानतें न्यूजीलैंड की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका पर क्या असर पड़ा है. यह भी पढें: New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा

इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराने के बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ है. दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी के अंक तालिका में पांचवें स्थान से छलांग लगाकर चौथे स्थान पहुंच गई है और श्रीलंका की टीम नंबर चार से खिसक के पांचवें स्थान पर आ गई है. हालांकि कीवी टीम के लिए बुरी बात यह है की वह इस जीत के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. क्योंकि तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से पहले दोनों टेस्ट हारने के बाद कीवी टीम डब्ल्यूटीसी की रेस से बाहर हो गई थी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में न्यूजीलैंड का 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 81 अंक हैं और48.21 पीसीटी है. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 22 मैचों में 11 जीत, 10 हार के साथ 114 अंक हैं और 43.18 पीसीटी है. इंग्लैंड की टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में छठे स्थान पर है. जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

 रैंक टीमें मैच जीते  हार ड्रा अंक पीसीटी
 1. साउथ अफ्रीका 10 6 3 1 76 63.330
 2. ऑस्ट्रेलिया 14 9 4 1 102 60.710
 3. भारत 16 9 6 1 110 57.290
 4. न्यूजीलैंड 14 7 7 0 81 48.210
 5. श्रीलंका 11 5 6 1 60 45.450
 6. इंग्लैंड 22 11 10 1 114 43.180
 7. पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
 8. बांग्लादेश 12 4 8 0 45 31.250
 9. वेस्टइंडीज 12 2 7 2 32 24.240

 

किस टीम के पहुंचने की संभावना ज्यादा है?

बता दें की फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पहुंचने की उम्मीद बढ़ती जा रही है. साउथ अफ्रीका का फाइनल में जाना लगभग तय माना जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच जीतते ही वे खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल कर लेगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंच सकती है. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दोनों टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट में हार की दुआ करनी होगी. 

Share Now

\