WTC Points Table 2023-25: एडिलेड में 10 विकेट से मिली हार के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत? इस टीम को हुआ बड़ा फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: @CricketAus/@BCCI)

Australia National Cricket Team Beat India National Cricket Team, World Test Championship Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला गया. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को दस विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Australia Beat India 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 1-1 की बराबरी; यहां देखें AUS बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया एकबार फिर खिसक गई हैं. इस मैच का रिजल्ट जो भी होगा उससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा असर देखने को मिला. ऐसे में टीम इंडिया को नंबर-1 की पोजीशन को गवानी पड़ी.

टीम इंडिया को हारते ही ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर वन

बता दें कि एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम इंडिया अपनी नंबर-1 की पोजीशन को गंवा दीं. टीम इंडिया की हार से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा हुआ और वह फिर से टॉप पर पहुंच गई है. फिलहाल एडिलेड टेस्ट में हार से टीम इंडिया 61.11 से घटकर 57.29 पीसीटी हो गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 57.69 थीं. दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करते ही 60.71 अंक प्रतिशत हो हो गया हैं. इस शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया फिर से पहली पोजीशन को हासिल कर ली है.

हालांकि इसमें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के रिजल्ट का असर भी देखने को मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर 59.26 पीसीटी के साथ है. अगर दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करती है तो उसके 63.33 पीसीटी हो जाएंगे और वह सीधे पहले नंबर पर पहुंच सकता है, जिससे उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी.

टीम इंडिया को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

एक समय टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में लगातार पहले पायदान पर अपना दबदबा बनाए हुए थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार से उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका दिया. हालांकि दूसरे टेस्ट में मिली हार के साथ टीम इंडिया जहां फिर से खिसक गई तो वहीं अब यदि वह इस सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में से तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो सीधे फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है.

कुछ ऐसा रहा दूसरे टेस्ट मैच का हाल

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 180 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 87.3 ओवरों में 337 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली थीं.

इसके बाद दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 36.5 ओवरों में महज 175 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को महज 19 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरी पारी में मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 3.2 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला शविवार यानी 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होगी.