WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7वीं बार खेला जाएगा फाइनल मैच, जानें अब तक किसका पड़ला भारी; देखें आंकड़ें

IND vs AUS WTC Final: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जून को होगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंच गई है. इस चैंपियनशिप के पहले सीजन में भी टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जहां उसे न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) से इंग्लैंड (England) के ओवल (The Oval) में होगा.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में जब भी किसी आईसीसी इवेंट का फाइनल मैच होता है तो उसकी चर्चा पूरे वर्ल्ड में होती है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी इवेंट्स के फाइनल्स में पहली बार साल 2003 यानी करीब 20 साल पहले आमने-सामने आई थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था. WPL 2023 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका, आरसीबी फाइनल की रेस हुई बाहर

महिला वनडे वर्ल्ड कप (2004-05)

दूसरी बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2004-05 के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थी. उस फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 98 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था.

अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप (2012)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरी बार साल 2012 में हुए अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी. उस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी आईसीसी फाइनल में हराया था. टीम इंडिया की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप (2018)

चौथी बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2018 में हुए अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी. उस फाइनल मैच में टीम इंडिया की अंडर-19 पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के ख़िताब पर कब्ज़ा किया था.

महिला टी-20 वर्ल्ड कप (2020)

इसके बाद पांचवी बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी फाइनल में साल 2020 में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

कॉमनवेल्थ गेम्स (2022)

साल 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला क्रिकेट फाइनल्स में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर आमने-सामने आई थी, लेकिन उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रनों से करारी शिकस्त दी थीं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)

अब एक बार फिर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम सातवीं बार किसी आईसीसी फाइनल्स में आमने-सामने होंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया 20 साल पहले मिली शर्मनाक हार का बदला ले पाएगी या नहीं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

Australia vs England Test Stats At Adelaide: टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

\