WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव, इन नए प्लेयर्स को किया गया शामिल
प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए आज खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में पहले 409 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया था. ऑक्शन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं. यहां कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों की कीमत मिल सकती है.
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में आज महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन (Women's Premier League Auction) का आयोजित दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा. इससे कुछ ही घंटों पहले एक बड़े बदलाव की जानकारी सामने आ गई है. दरअसल पहले 409 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगने की बात सामने आई थी. लेकिन अब इस संख्या में संशोधन करते हुए 39 नई खिलाड़ियों के नाम को इसमें जोड़ दिया गया है. हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ होंगे और ये टीमें अपनी स्क्वाड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसी होंगी, जिनकी कीमत करोड़ों में जा सकती है.
यानी अब 409 नहीं बल्कि 448 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन टेबल पर होगा. 39 नई खिलाड़ियों में 23 भारत की हैं और 8 थाइलैंड के प्लेयर्स हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में इंग्लैंड की चार, स्कॉटलैंड की दो और ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में कुल पांच टीमें बोली लगाएंगी. वहीं अधिकतम 448 में से 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है. WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग में होगी 2 अजीब जोड़े की नीलामी, ‘पति-पत्नी’ शामिल होगी इस ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल, जानें क्या है सच्चाई
महिला ऑक्शन में शामिल नई खिलाड़ियों की लिस्ट
10 लाख बेस प्राइज: केटी लेविक (इंग्लैंड), जॉर्जिया एडम्स (इंग्लैंड), होली आर्मिटेज (इंग्लैंड), निकोला हैनकॉक (ऑस्ट्रेलिया), कैथरीन ब्रायस, सारा ब्राइस (स्कॉटलैंड), बैबेट डी लीडे (नीदरलैंड), सोरनारिन टिप्पोच (थाइलैंड), चानिडा सुथिरुंग (थाइलैंड), थिपाचा पुथावोंग (थाइलैंड), सुलेपोर्न लाओमी (थाइलैंड), ओनिचा कामचोम्फु (थाइलैंड), नानापत खोनचारोनकाई (थाइलैंड), नट्टाया बूचथम (थाइलैंड), नरुमोल चायवई (थाइलैंड), अपूर्वा भारद्वाज (इंडिया), लाल रिन फेली (इंडिया), आशा शोभना (इंडिया), शिवानी जांगिड़ (इंडिया), भारती रावल इंडिया), मयूरी सिंह (इंडिया), रीति तोमर (इंडिया), अनीशा अंसारी (इंडिया), नीना चौधरी (इंडिया), निकिता चौहान (इंडिया), मोनिका देवी (इंडिया), शिवानी सिंह (इंडिया), दृश्य चतुर्थ (इंडिया), आकांक्षा कोहली (इंडिया), मुक्ता मागरे (इंडिया), कशिश अग्रवाल (इंडिया), सारा महाजन (इंडिया) और देबस्मिता दत्ता (इंडिया).
20 लाख बेस प्राइज: एमिली अरलट (इंग्लैंड), नैन्सी पटेल (इंडिया), निकिता सिंह (इंडिया), सुमित्रा जाट (इंडिया), प्रियंका बाला (इंडिया) और शीतल राणा (इंडिया).
बता दें कि बेस प्राइज 24 को 50 लाख रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइस पर रखा गया है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को सबसे ऊंचे बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में शामिल किया गया है. कुल 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी 50 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले स्लैब में जगह बनाई है. ये खिलाड़ी हैं, एलिस पेरी, सोफी एक्सलेस्टन, सोफी डिवाइन और डेंड्रा डॉटिन का नाम शामिल हैं. ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई खिलाड़ियों में से 30 प्लेयर्स को 40 लाख रुपए वाले बेस प्राइस ब्रैकेट में रखा गया है.