WPL 2023 Winner Prize Money: महिला प्रीमियर लीग में विनर और रनर-अप पर होगी करोड़ों रुपयों की बारिश, कल खेला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला; यहां जानें कितना मिलेगी धनराशि
यूपी वारियर्स ने टूर्नामेंट का अंत तीसरे स्थान हासिल किया. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी ने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज की थी और इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. प्लेऑफ में पहुंचने वाली यूपी वारियर्स को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बुरी तरह हराया.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का फाइनल कल यानी 26 मार्च को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मु्ंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. पॉइट्ंस टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ मुकाबले में यूपी वारियर्स (UP Warriors) पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है. मैग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस रविवार यानी 26 मार्च को ख़िताब के लिए आमने सामने होगी. क्या आपको पता हैं महिला प्रीमियर लीग में विजेता और रनर-अप टीम को इनामी राशि कितने रूपये की मिलेगी. WPL 2023 Final DC vs MI Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल खेला जाएगा फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मैग लैनिंग के हाथों में हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान है. मैग लैनिंग का अनुभव इस टूर्नामेंट में भी दिखा, उन्होंने टीम का नेतृत्व बहुत अच्छे से किया और टीम फाइनल तक पहुंचाई. ग्रुप स्टेज में दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पायदान पर रही. दिल्ली ने ग्रुप स्टेज में खेले 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज की और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली जो 2 मैच हारी उसमे एक मैच मुंबई इंडियंस के साथ था. लेकिन आखिरी बार जब दोनों आमने सामने थी तब दिल्ली ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.
मुंबई इंडियंस की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने भी ग्रुप स्टेज में 8 मैच खेले, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की और 2 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से वह दूसरे पायदान पर रही और इसी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा. यहां मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स पर 72 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली. टीम में शामिल ईसी वोंग एकलौती ऐसी प्लेयर है, जिन्होंने टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक ली.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ग्रुप स्टेज में 2 बार आमने सामने हुई, एक बार जीत मुंबई और एक बार दिल्ली की हुई. दोनों टीमें बराबरी की है, फाइनल मुकाबला टक्कर का होगा.
विनर, रनर-अप और थर्ड नंबर पर रही टीम को मिलने वाली इनामी राशि
विनर की प्राइस मनी
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रूपये इनामी राशि के रूप में दिया जाएगा.
रनर-उप की प्राइस मनी
दिल्ली कैपिटल्स या मुंबई इंडियंस में जो टीम हारेगी, वो रनर-अप बनकर टूर्नामेंट का अपने सफर का समापन करेगी. उस टीम को इनामी राशि के रूप में 3 करोड़ रूपये दिया जाएगा.
तीसरे स्थान के लिए प्राइस मनी
यूपी वारियर्स ने टूर्नामेंट का अंत तीसरे स्थान हासिल किया. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी ने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज की थी और इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. प्लेऑफ में पहुंचने वाली यूपी वारियर्स को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बुरी तरह हराया. यूपी थर्ड नंबर की टीम रही, उसे 1 करोड़ रूपये इनामी राशि दी गई.