WPL 2023 Final DC vs MI Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल खेला जाएगा फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
Delhi Capitals vs Mumbai Indians (Photo credit: Twitter @wplt20)

WPL 2023 Final DC vs MI: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का फाइनल कल यानी 26 मार्च को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मु्ंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. पॉइट्ंस टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ मुकाबले में यूपी वारियर्स (UP Warriors) पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

महिला आईपीएल 2023 में कुल मिलाकर दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा. एक समय मुंबई इंडियंस की टीम टेबल पॉइंट्स में पहले पायदान पर थी. लीग में दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल की. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीधे फाइनल में एपीआई जगह पक्की कर ली. जबकि मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना पड़ा. WPL 2023: इस मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर सकती हैं हरमनप्रीत कौर, अब बस फाइनल मुकाबले का इंतजार; बनेंगे कई बड़े रिकॉर्ड

कब, कहां और कैसे खेले मैच

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला डब्लूपीएल का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीम

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव.