WPL 2023 UP Warriorz vs MI: लीग के 10वें मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं यूपी और मुंबई इंडियंस, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज यूपी की टीम का सामना आज मुंबई इंडियंस से होगा. मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. उनकी कप्तान हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों काम में शानदार प्रदर्शन किया है.

(Photo Credit : Twitter/@wplt20)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) में आज यूपी वारियर्स (UP Warriors) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरह मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) होंगी तो दूसरी तरफ यूपी की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच मुंबई (Mumbai) के ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार शुरुआत की है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने पहले मुकाबले में बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों काम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस की टीम ऑलराउंडर्स से भरी पड़ी है. पहले मैच में मुंबई की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाज भी शानदार की है. ऐसे में दूसरे मैच में मुंबई की टीम शायद अपनी उसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है. WPL 2023 UP Warriorz vs MI: आज होगा यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस का रोमांचक मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और यूपी की टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अभी तक 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. अगर यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है.

शुरुआत में इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की कारन समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

मैच प्रिडिक्शन

डब्लूपीएल के इस सीजन का यह चौथा मुकाबला है जिसमें मुंबई और यूपी दोनों टीमों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, हालांकि मुंबई की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

Share Now

Tags

Alyssa Healy Ashley Gardner Beth Mooney Deepti Sharma Delhi Capitals Devika Vaidya DY Patil Stadium Ellyse Capsy Ellyse Perry GG vs UPW Harleen Deol Indian women's team Jemimah Rodrigues meg lanning navi mumbai RCB RCB vs DC Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals Shafali Verma Smriti Mandhana Sophie Devine T20 CRICKET T20 International T20 International Ranking Tahila McGrath UP Warriors vs Gujarat Giants Women's Premier League Women's Premier League 2023 WPL WPL 2023 WPL 2023 Opening Ceremony WPL Auction 2023 WPL Opening Ceremony आरसीबी आरसीबी बनाम डीसी एलिस कैप्सी एलिस पेरी एलिसा हिली एश्ले गार्डनर जेमिमा रोड्रिग्स टी20 इंटरनेशनल टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग टी20 क्रिकेट डब्लूपीएल डब्लूपीएल 2023 डब्लूपीएल 2023 उद्घाटन समारोह डब्लूपीएल उद्घाटन समारोह डीवाई पाटिल स्टेडियम ताहिला मैक्ग्राथ दिल्ली कैपिटल्स दीप्ति शर्मा देविका वैद्य नवी मुंबई बेथ मूनी भारतीय महिला टीम महिला प्रीमियर लीग महिला प्रीमियर लीग 2023 मेग लेनिंग यूपी वारियर्ज बनाम गुजरात जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स शेफाली वर्मा सोफी डिवाइन स्मृति मंधाना हरलीन देओल

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का रखते हैं माद्दा, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Mini Battle: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला दूसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला दूसरे वनडे में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\