WPL 2023: इन गेंदबाजों ने महिला प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों को रनों के लिए रूलाया, डाली सबसे ज्यादा डॉट गेंदे
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च यानी रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में फाइनल के लिए 'फ्री टिकट' नहीं होने के बावजूद फैन्स भी इस लीग का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन में करीब सभी मुकाबले रोमांचक रहे. अब इस लीग के फाइनल मुकाबले की घड़ी आ गई है, जब हमें महिला प्रीमियर लीग की पहली विजेता टीम रविवार को मिल जाएगी. रविवार यानी 26 मार्च को मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खिताबी भिड़ंत होगी. इससे पहले इस लीग का समापन समारोह होगा.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया. आरसीबी और गुजरात जायंट्स ग्रुप स्टेज से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, हालांकि दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी थे लेकिन नतीजा दोनों टीमों के पक्ष में नहीं रहा. दिल्ली कैपिटल्स ने ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में पहला स्थान बनाया और सीधे फाइनल में जगह बना ली. MI-W vs UPW-W WPL 2023 Eliminator Preview: आज डब्ल्यूपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी यूपी वारियर्स, मैच से पहले जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू होगा. ब्रेबोर्न स्टेडियम को 1937 में बना था. यहां 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. महिला प्रीमियर लीग के दौरान कई गेंदबाज ऐसी हैं जिन्होंने गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया था.
इन गेंदबाजों ने महिला प्रीमियर लीग में डाली हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद
मारिजैन कप्प
साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी मारिजैन कप्प को महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा. वहीं इस गेंदबाज को क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. ऐसा ही कुछ महिला प्रीमियर लीग के दौरान देखने को मिला. डब्लूपीएल में मारिजैन कप्प ने अभी तक सबसे ज्यादा डॉट गेंद डाली हैं. मारिजैन कप्प ने अभी तक टूर्नामेंट में 109 डॉट गेंद डाली हैं और लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं.
सोफी एक्लेस्टोन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर सोफी एक्लेस्टोन हैं. महिला प्रीमियर लीग में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर इंग्लैंड और यूपी वॉरियरज़ की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन का नाम दर्ज है. सोफी एक्लेस्टोन ने विमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक 91 डॉट गेंद डाली हैं.
शिखा पाण्डेय
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया और महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी शिखा पाण्डेय का नाम दर्ज है. शिखा पाण्डेय ने टूर्नामेंट में अभी तक 28 ओवर डाले हैं इस दौरान उन्होंने 81 गेंद डॉट डाली हैं और तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
ईसी वोंग
महिला प्रीमियर लीग में मुंबई के लिए खेलने वाली और इंटरनेशनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा ईसी वोंग शानदार गेंदबाजी करती हैं. वहीं इस बार मुंबई के लिए खेलते हुए ईसी वोंग ने 24.3 ओवर में 80 डॉट गेंद डाली और सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही.
सायका इशाक
कोलकाता की सायका इशाक महिला प्रीमियर लीग में मुंबई टीम का हिस्सा हैं. वहीं इस बार सायका इशाक ने मुंबई के लिए अभी तक खेलते हुए 28.1 ओवर डाले इस दौरान उन्होंने 79 डॉट गेंद डाली और सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही.