World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

अपने भयानक एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, ऋषभ पंत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत के बल्ले से 1575 रन निकले हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत पांचवें पायदान पर काबिज हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 का नया सीजन जारी है. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के खेलने की कला देखी जाती है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. IND vs ENG: ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे जसप्रित बुमराह, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

इन भारतीय बल्लेबाजों ने डब्ल्यूटीसी इतिहास में बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन

रोहित शर्मा: वर्ल्ड चैंपियनशिप टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित शर्मा ने 48.73 की औसत से 2242 रन बनाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में रोहित शर्मा के बल्ले से सात शतक भी निकल चुके हैं.

विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अब तक 39.21 की औसत से 2235 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से डब्ल्यूटीसी में चार शतक और 10 अर्धशतक भी निकलें हैं.

चेतेश्वर पुजारा: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. चेतेश्वर पुजारा ने डब्ल्यूटीसी में 1769 रन बनाए हैं. फिलहाल चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

अजिंक्य रहाणे: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अजिंक्य रहाणे ने 1589 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत: अपने भयानक एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, ऋषभ पंत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत के बल्ले से 1575 रन निकले हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत पांचवें पायदान पर काबिज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

Australia vs England 5th Test Day 1 Video Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, जो रूट और हैरी ब्रूक ने लगाए अर्धशतक; यहां देखें हाइलाइट्स

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\