Auction for Women's IPL: इस साल संभवतः मार्च से शुरू हो रहे महिला आईपीएल (Women's IPL) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीमों ऑक्शन का प्रोसेस शुरू कर दिया है. बीसीसीआई ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें टीमों को खरीदने के इच्छुक लोगों और कंपनियों से 21 जनवरी तक टेंडर भरने का निवेदन किया गया है. महिला आईपीएल का पहला सीजन पुरुष आईपीएल से ठीक पहले 3 से 26 मार्च तक होने की संभावना है.
प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, टीमों को खरीदने में दिलचस्पी रखने वालों को 5 लाख रूपए के साथ 21 जनवरी तक नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन करना पड़ेगा. यह 5 लाख नॉन रिफंडेबल होंगे. पुरुष आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजी महिला आईपीएल की टीमें खरीदने में भी दिलचस्पी दिखा रही हैं. Team India: एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ये कारनामा, टी20 में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पांड्या
बता दें कि पिछले साल फरवरी में तत्कालीन बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि साल 2023 से महिलाओं का भी आईपीएल शुरू हो जाएगा. अगस्त 2022 में इसके लिए मार्च 2023 की विंडो तय की गई. महिलाओं के इस आईपीएल को शुरू करने के लिए करीब रोडमैप बनाया जा चुका है. कहा जा रहा है कि महिला आईपीएल में 5 से 6 टीमें हो सकती हैं.
ये आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीद सकती हैं टीमें
बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही बता चुके हैं कि वर्तमानल की कई आईपीएल टीमें महिला आईपीएल के लिए भी फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी काफी पहले ही महिला आईपीएल की टीम खरीदने में दिलचस्पी है. मुंबई इंडियंस और केकेआर भी इसमें दिलचस्पी ले रही हैं.
1 अप्रैल से शुरू हो सकता हैं पुरुष आईपीएल
बता दें कि इस साल 1 अप्रैल से पुरुष आईपीएल शुरू हो सकता हैं. वहीं बीसीसीआई को इसे 60 दिनों के भीतर समाप्त करना होगा. हालांकि, अभी तक इसका औपचारिक एलान नहीं किया गया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो सकती हैं.