IND vs NZ 1st Test 2024 Day 5, Bengaluru Weather Updates: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें कैसा रहेगा आज बेंगलुरु का मौसम का हाल
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(Image: @GemsOfCricket/Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर(बुधवार) से बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 0.4 ओवर में बिना विकेट गवाएं 0 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम नाबाद और डेवोन कॉनवे नाबाद बिना खाता खोले खेल रहे हैं. बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्द ही समाप्त करना पड़ा. आज आखिरी दिन देखना होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज इस छोटे से लक्ष्य को डिफेंड कर पते है या टीम इंडिया लंबे समय बाद घर में हार का स्वाद चखेगी. इस बीच, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट के आखिरी दिन का मौसम संबंधित जानकारी के लिए नीचें स्क्रॉल करे. यह भी पढ़ें: चौथे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड को जीत के 107 रनों की जरूरत; यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में टीम इंडिया 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं म‍िली. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 91.3 ओवर में 402 रन पर सिमट गई है. न्यूजीलैंड की तरफ से युवा स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
टीम इंडिया की दूसरी पारी 99.3 ओवरों में 462 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने सबसे ज्यादा 150 रनों की उम्दा पारी खेली. घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 105 गेंदों पर 99 रन बनाए. ऋषभ पंत एक बड़े शतक से चूक गए. इन दोनों के अलावा विराट कोहली ने 70 रन और रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली.

 

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बेंगलुरु का मौसम का हाल

मौसम ने अब तक शुरुआती टेस्ट में अहम भूमिका निभाई है, जिसने पहले दिन बिना कोई गेंद फेंके ही पूरा खेल धुल दिया. हालांकि अगले दो दिनों में बेंगलुरु में आसमान साफ ​​रहा, लेकिन शनिवार को मौसम बादलों से घिरा रहा, लेकिन बारिश के कारण पांचवें दिन लंच जल्दी करना पड़ा. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर छाए काले बादलों के कारण खराब रोशनी के कारण स्टंप जल्दी खत्म हो गए. लाइव मौसम रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 9 बजे बेंगलुरू में बारिश की 51 प्रतिशत संभावना है, जो निर्धारित समय से 15 मिनट पहले है, दोपहर 3 बजे यह 55 प्रतिशत हो जाती है. हालांकि, शाम 4 बजे संभावना घटकर 39 प्रतिशत और शाम 5 बजे 33 प्रतिशत रह जाती है.