akistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 अगस्त को फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला गया. पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया था, जिससे यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी की कमान कप्तान शाई होप के साथ जॉनसन चार्ल्स, शेरफेन रदरफोर्ड और ऑलराउंडर रोस्टन चेज़ व रोमारियो शेफर्ड के हाथों में होगी. पहले T20I में युवा बल्लेबाज़ ज्वेल एंड्रू ने 33 गेंदों में 35 रन बनाकर लय में आने के संकेत दिए थे. चार्ल्स ने भी 36 गेंदों में 35 रन बनाते हुए दो चौके और दो छक्के जड़े. अंत में जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में नाबाद 30 रन की तेज़ पारी खेली, जिससे टीम मुकाबले में बनी रही. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच के मिनी बैटल में तय होगा मैच का रुख, इन दिग्गजों के बीच होगी कड़ी टक्कर
गेंदबाज़ी में शमार जोसेफ ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं जेडियाह ब्लेड्स, गुडकश मोती, अकील होसीन, होल्डर और शेफर्ड भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज़ी में सईम अयूब ने शानदार 38 गेंदों में 57 रन बनाए. फखर ज़मान ने 28 और हसन नवाज़ ने 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया. गेंदबाज़ी में मोहम्मद नवाज़ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सईम अयूब ने शाई होप और रदरफोर्ड के विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ा. दोनों टीमों के संतुलित प्रदर्शन को देखते हुए दूसरा मुकाबला भी कांटे का होने वाला हैं.
फ्लोरिडा के लॉडरहिल का मौसम रिपोर्ट
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले मौसम और पिच रिपोर्ट के अनुसार, मुकाबले के दिन तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है. पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, जहां रन बनाना अपेक्षाकृत आसान हो सकता है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरुआत में हल्की मदद मिल सकती है.











QuickLY