RCB vs KKR, Bengaluru Weather Forecast: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु TATA IPL 2025 मैच का बारिश बिगाड़ेगी खेल? मैच से पहले जानिए बेंगलुरु के मौसम का हाल
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(Credit: WPL)

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मुकाबला बेंगलुरु(Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. टूर्नामेंट को 10 मई से भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. यह आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला होगा, जहां RCB को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की सख्त जरूरत है, जबकि KKR के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा. हार की स्थिति में कोलकाता की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अगर मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग के 58वां मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

आईपीएल 2008 से अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें केकेआर ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को 15 बार जीत मिली है. आखिरी बार दोनों टीमें आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में भिड़ी थीं, जहां कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में आरसीबी ने कोलकाता  को 7 विकेटों से हराया था.

बेंगलुरु के मौसम का हाल(Bengaluru Weather Report)

हालांकि, मैच के दिन बारिश की आशंका ने दोनों टीमों की चिंता बढ़ा दी है. AccuWeather के अनुसार, शाम 7 बजे बारिश की संभावना 34 प्रतिशत है, जो रात 9 बजे तक 40 प्रतिशत और 10 बजे तक 51 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. रात 11 बजे तक बारिश की संभावना थोड़ी घटकर 47 प्रतिशत हो जाएगी. ऐसे में यह एक बारिश से प्रभावित मुकाबला हो सकता है.

हालांकि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की ड्रेनेज सुविधा देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है और बारिश थमते ही कुछ ही मिनटों में मैच दोबारा शुरू किया जा सकता है. दोनों टीमें और फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि मुकाबले के दौरान बारिश ना हो और पूरा 40 ओवर का मैच देखने को मिले. रिजल्ट के लिए प्रति पारी कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी है.