WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी, देखें स्कोरकार्ड
WI vs BAN (Photo: @BCBtigers)

West Indies Women National Cricket Team vs Bangladesh Women Cricket Team 2nd ODI 2025 Scorecard: बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 21 जनवरी को सेंट किट्स(St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे(Warner Park, Basseterre) में खेला गया. इस मैच में बाग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की. इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों पर सिमट गई. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 124 रन ढेर हो गई. बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने शानदार प्रदर्शन की. नाहिदा अख्तर ने 10 ओवर में 31 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाई और बल्लेबाजी में 9 रन का योगदान दी. नाहिदा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. अब तीसरा वनडे मुकाबला सीरीज का विजेता तय करेगा.

यह भी पढें: WI W vs BAN W 2nd ODI 2025: वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हराने के बाद बांग्लादेश ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकरपहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी बांग्लादेश को 34 रन पर पहला झटका लगा. आलियाह एलीने ने मुर्शिदा खातून को 12 रन पर आउट की. इसके बाद बांग्लादेश का 11वें में दूसा विकेट फरगाना होक के रूप में गिरा, जो 18 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद बांग्लादेश लगातार विकेट गंवा ते चली गई और 48.5 ओवर में 184 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने कप्तानी पारी खेली. निगार सुल्ताना ने 120 गेंदों में 68 रन बनाई. जबकि सोभना मोस्तरी 23 रन और शोरना अख्तर 21 रन बनाई. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से करिश्मा रामहरैक ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाई। करिश्मा रामहरैक के अलावा आलियाह एलीने ने 3 तीन विकेट अपने नाम की.

दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज की टीम 35 ओवर में 135 रन ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से शेमाइन कैम्पबेले ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाई। इसके अलावा हेले मैथ्यूज़ 18 रन और आलियाह एलीने 15 रन का योगदान दी. वहीं बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने 3 विकेट चटकाई। राबेया खान और फ़हीमा ख़ातून को 2-2 विकेट मिला.