WI vs ENG 3rd T20I 2024 Preview: तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज करेगी वापसी या इंग्लैंड सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 15 नवंबर को को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सेंट लूसिया (St Lucia) के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे टी20 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

WI vs ENG (Photo: @englandcricket/@windiescricket)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd T20I 2024 Preview: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया (St Lucia) के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे टी20 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेहमान टीम नेपांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए करो या मारो का है. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की नजरें तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना पर होगी. वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल के कंधो पर है. जबकि इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: South Africa vs India T20I: सूर्यकुमार यादव ने की तिलक वर्मा की तारीफ, कहा- जो कहके गया था वो करके दिखाया

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम टी20 में कुल अब तक 32 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 32 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 15 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 17 में से 10 मैच अपने घर पर जीती है. इसे यथा साफ होता है वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में ज़्याफ़ा मजबूत है. लेकिन सीरीज इंग्लैंड ने सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

पिच रिपोर्ट

डैरेन सैमी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की संभावना है. इसके अलावा स्पिनर्स को यहां ज्यादा टर्न मिलने की संभावन नहीं है. इसे इतना पता चलता है की यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए बहोत अच्छी है. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, रोस्टन चेस, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन और जोफ्रा आर्चर के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 15 नवंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 1:30 बजे सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे टी20 मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, रोस्टन चेस, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अकील होसेन, मैथ्यू फोर्ड, टेरेंस हिंड्स, अल्जारी जोसेफ, शमर स्प्रिंगर, शाई होप, शिमरोन हेटमायर

इंग्लैंड टीम: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपले, माइकल-काइल पेपर, रेहान अहमद, जॉर्डन कॉक्स, जॉन टर्नर, जाफर चौहान

Share Now

संबंधित खबरें

\