WI vs AUS, Test Series 2025: ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाज़ी को जल्द समेटने के बाद वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने सराहा गेंदबाज़ों का संयम और रणनीति

ग्रेनेडा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की तेज़ गेंदबाज़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 286 रनों पर समेट दिया. बारिश से प्रभावित दिन के खेल के बाद टीम के कोच डैरेन सैमी ने गेंदबाजों के आत्मविश्वास और गेंदबाजी कोच रवि रामपाल की रणनीति की सराहना की. अल्जारी जोसेफ ने 4 और जेडन सील्स ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाज़ी को झकझोर कर रख दिया.

West Indies (Photo: @ESPNcricinfo)

WI vs AUS, Test Series 2025:  वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी का मानना है कि उनकी टीम की तेज गेंदबाजी में आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश से प्रभावित खेल में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 286 रन पर आउट कर दिया. यह मैच ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह तीसरी बार है जब इस सीरीज में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम को कम स्कोर पर समेटा है.

इससे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह मुकाबला दूसरे दिन के लिए रोमांचक बना हुआ है. सैमी ने स्टंप्स के बाद कहा, “हमने जिस तरह की तैयारी की थी और गेंदबाजों ने लगातार विरोधी टीम के टॉप बल्लेबाजों को चुनौती दी, वही नतीजा दिखा. जब से हमारे गेंदबाजी कोच रवि रामपाल जुड़े हैं, हमने टीम में एक नई सोच लाने की कोशिश की है, और गेंदबाज भी उसमें पूरा साथ दे रहे हैं, इसी का असर मैदान पर नजर आ रहा है.” तेज गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की जिसमें अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट लिए, जिसमें स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया. जेडन सील्स ने भी 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को कभी जमने नहीं दिया. यह भी पढ़े: Who Is PV Sindhu: कौन हैं पीवी सिंधु, जिनका मैच देखने के लिए पूरा देश मानो ठहर गया था

सैमी ने आगे कहा, “हमने तीन पारियों में 30 विकेट ले लिए हैं, और अगर छोड़े गए कैच भी जोड़ लें तो शायद 37 विकेट होते। गेंदबाजों ने बहुत अच्छी लाइन-लेंथ रखी है, और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, कोई भी टीम इन गेंदों का सामना मुश्किल से कर पाती.” उन्होंने यह भी कहा, “अगर विरोधी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे और आप उन्हें 280 के करीब रोक दें, तो इसे अच्छा ही माना जाएगा. लंच के बाद हमने कुछ मौके गंवाए, लेकिन बाद में जो 5 विकेट जल्दी लिए, उससे हम फिर मजबूत स्थिति में आ गए.” ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेउ वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. उन्होंने माना कि बल्लेबाजी के लिए पिच थोड़ी मुश्किल थी और गेंदबाजों को मदद भी मिल रही थी. वेबस्टर ने कहा, “नई गेंद से तो काफी स्विंग था. मैं चाहता था कि हमारी टीम का स्कोर 300 के पार जाता, लेकिन 286 भी बुरा नहीं है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2025–27 Points Table: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकी टीमों का हाल

ICC WTC 2025–27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकि टीमों का हाल

WTC Update Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया को भी हुआ तगड़ा नुकसान? जानें पॉइंट्स टेबल में भारत का हाल

ICC WTC 2025–27 Points Table: एशेज ओपनर में धमाकेदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉप स्थान किया मजबूत, यहां देखें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकि टीमों का हाल

\