Why Is Rohit Sharma Not Playing: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा? जानिए क्या है वजह
जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान पुष्टि की कि रोहित शर्मा को इस मुकाबले से 'विश्राम' दिया गया है. यह फैसला उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए लिया गया है. रोहित शर्मा ने इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में मात्र 31 रन बनाए हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. उनकी इस खराब फॉर्म ने टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास को लेकर भी चर्चाएं शुरू कर दी हैं.
Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी(शुक्रवार) से सिडनी(Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. जिसमें रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे. जो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और निर्णायक टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी ने प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया है. सिडनी टेस्ट में टॉस के समय रोहित शर्मा की जगह उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह नजर आए, जिन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जर्सी पर गुलाबी नंबर और LOGO क्यों? जानिए खास वजह
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी की वजह
जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान पुष्टि की कि रोहित शर्मा को इस मुकाबले से 'विश्राम' दिया गया है. यह फैसला उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए लिया गया है. रोहित शर्मा ने इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में मात्र 31 रन बनाए हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. उनकी इस खराब फॉर्म ने टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास को लेकर भी चर्चाएं शुरू कर दी हैं. यह भी पढ़ें: टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मिली खराब शुरुआत, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर, देखें लाइव स्कोरकार्ड
पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे रोहित
रोहित शर्मा ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भी हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टीम से बाहर थे. इसके बाद वह एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे. हालांकि, उनकी फॉर्म पूरे सीरीज में संघर्षपूर्ण रही. अब तक खेले गए चार मैचों में भारत सिर्फ एक जीत दर्ज कर सका है, जो पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आई थी. मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त बनाए हुए है, और भारत को सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा ताकि वह ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बना सके.
क्या रोहित का टेस्ट करियर खतरे में है?
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ भी उनकी जगह को लेकर असमंजस में हैं. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले यह स्पष्ट करने से इनकार कर दिया था कि रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर भारतीय टीम को प्रेरित करने और सिडनी में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. बुमराह के नेतृत्व में भारत पहले भी एक टेस्ट जीत चुका है, लेकिन इस बार चुनौती कहीं बड़ी है.