
Who Is Rinku Singh's Fiancée MP Priya Saroj: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज 8 जून 2025(रविवार) को एक भव्य सगाई समारोह में एक-दूसरे के जीवन साथी बनने के पहले कदम पर पहुंचे. लखनऊ के सेंट्रम होटल में आयोजित इस हाई-प्रोफाइल रिंग सेरेमनी में राजनीति और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। आइए जानते हैं, आखिर कौन हैं रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज? प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की जोड़ी सिर्फ एक पारिवारिक बंधन नहीं, बल्कि क्रिकेट और राजनीति के संगम की प्रतीक बन चुकी है. एक तरफ प्रिया जहां युवा राजनीति का नया चेहरा हैं, वहीं रिंकू क्रिकेट में भारत की नई उम्मीद हैं. लखनऊ में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज सगाई आज, समारोह में नजर आएंगे अखिलेश-डिंपल समेत कई VIP दिग्गज
प्रिया सरोज: एक युवा सांसद, वकील और राजनीतिक विरासत की उत्तराधिकारी
वाराणसी में जन्मी और नई दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाली प्रिया सरोज पेशे से एक वकील हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और अमिटी यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत की. राजनीति उन्हें विरासत में मिली. उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद और वर्तमान में विधायक हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रिया सरोज ने उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.पी. सरोज को 35,850 वोटों से हराकर पहली बार सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया. मात्र 25 वर्ष की उम्र में संसद में पहुंचने वाली वे देश की सबसे युवा सांसदों में शामिल हो गईं.
रिंकू और प्रिया की प्रेम कहानी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात करीब एक साल पहले एक पारिवारिक जान-पहचान के ज़रिए हुई थी। दोनों परिवारों की रज़ामंदी से यह रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा. जनवरी 2025 में इन दोनों के रोके की खबरें आईं और अब सगाई के बाद यह रिश्ता और मजबूत हो गया है. शादी की तारीख फिलहाल नवंबर 2025 के लिए तय मानी जा रही है.
सगाई समारोह: राजनीति और क्रिकेट का संगम
लखनऊ स्थित सेंट्रम होटल में हुए सगाई समारोह में लगभग 300 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, और अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए. वहीं क्रिकेट जगत से प्रवीण कुमार और पियूष चावला जैसे नाम समारोह में मौजूद रहे. रिंकू ने सफेद शेरवानी पहनी थी, जबकि प्रिया गुलाबी रंग के खास डिज़ाइनर लहंगे में नजर आईं. उनकी ज्वेलरी वाराणसी के ज्वेलर मोहम्मद जुबैर द्वारा डिज़ाइन की गई थी और अंगूठियों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.
मेहमानों के लिए खास दावत और सुरक्षा
इस खास मौके पर मेहमानों के लिए खास मेन्यू तैयार किया गया था जिसमें बंगाली मिठाइयां, पनीर टिक्का और मटर मलाई जैसे व्यंजन शामिल थे. समारोह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बारकोड पास के ज़रिए मेहमानों की एंट्री सुनिश्चित की गई और होटल परिसर में विशेष सिक्योरिटी टीम तैनात रही. सगाई के दौरान जब रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई, तब प्रिया भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. इस खूबसूरत पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.