मुंबई: क्रिकेट के किस्से बहुत पॉपुलर हैं पर इंडिया (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के किस्से की बात ही अलग है. इनके किस्से हमेशा मजेदार ही रहे हैं. बात करें 9 मार्च, 1996 को जब भारत और पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के दूसरे क्वॉलिफायर खेलने के लिए मैदान पर उतरी थीं. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 39 रनों से जीत लिया था. ये मैच काफी रोमांचक था. टीम इंडिया के बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की रेस में सबसे आगे ये तीन नाम, CAC ने किया ऐलान
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों की पारी खेली थी. वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया था. वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल (Aamer Sohail) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था. आमिर सोहेल ने उस मैच में 55 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसी बीच, पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि आमिर को उन्होंने कहा था कि वह इंदिरा नगर के गुंडे हैं.
Me to Aamir Sohail in Bangalore at 14.5- #IndiraNagarkaGunda hoon main 😊 pic.twitter.com/uF7xaPeTPl
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) April 11, 2021
बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने आमिर सोहेल से बेंगलुरु में 14.5 ओवर में कहा, इंदिरा नगर का गुंडा हो मैं.' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं.
वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तान पत्रकार ने कमेंट करते हुए लिखा कि प्रसाद की यह करियर की एकलौती उपलब्धि है. पूर्व तेज गेंदबाज ने इसका करारा जवाब देते हुए लिखा, 'नहीं मजीब भाई, कुछ उपलब्धियां आगे के लिए रखी थी. इंग्लैंड में हुए 1999 वर्ल्ड कप में मैनचेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर पांच विकेट लिए और वह 228 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके थे.'
वेंकटेश प्रसाद और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हमेशा कहा सुनी होती रहती थी. इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाईवोल्टेज का होता हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान आज तक इंडिया को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई हैं. ये भी अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड हैं.