WI-W vs AUS-W Warm-Up Match Live Toss Update: महिला टी20 विश्व कप के वार्म-अप मैच में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस,  ऑस्ट्रेलिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां जानें प्लेइंग स्क्वाड

महिला टी20 विश्व कप के वार्म-अप मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करेगी.

WI-W vs AUS-W (Photo: @windieswomen/@AusWomenCricket)

West Indies Women Cricket Team vs Australia Women Women National Cricket Team Warm-up Match 2024 Live Toss Update: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के 8वें वार्म-अप मैच 01 अक्टूबर(मंगलवार) को दुबई के द सेवेन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस महिला टी20 विश्व कप के वार्म-अप मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में टीम इंडिया के हाथों 20 रन से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहेगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को 33 रन से हराया. अब दूसरे वार्म-अप मैच में वेस्टइंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनों तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. यह भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप के वार्म-अप मैच में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

 यहां जानें दोनों टीमो की प्लेइंग स्क्वाड

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), चेडियन नेशन, डिएंड्रा डॉटिन, स्टेफनी टेलर, जैडा जेम्स, चिनेल हेनरी, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, शमीन कैम्पबेले (विकेटकीपर), आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसार, करिश्मा रामहरैक, नेरिसा क्राफ्टन, शमिलिया कोनेल

ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन स्कुट, सोफी मोलिनक्स, टेला व्लामिन्क

Share Now

संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? सोफिया गार्डन में वेल्श फायर बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

WF W vs MO W, 12th Match The Hundred 2025 Cardiff Pitch Report And Weather Update: कार्डिफ़ में वेल्श फायर के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या मैनचेस्टर ओरिजिनल के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें सोफिया गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies Women Beat South Africa Women, 3rd T20I Match 2025 Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से रौंदा, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें WI W बनाम SA W मैच का स्कोरकार्ड

WI W vs SA W 3rd T20I 2025 Live Toss & Scorecard: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, वेस्टइंडीज करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\