England Women's National Cricket Team vs West Indies Women's National Cricket Team: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप( 2024 ICC Women's T20 World Cup) का 20वां और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर(मंगलवार) को दुबई(Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान हीली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. और इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेले जानें की उम्मीद है. जितने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बुक कर सकती है. यह भी पढ़ें: आज टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
West Indies win the toss and elect to bowl in their all-important clash against England in the Women's #T20WorldCup 2024 👊#WhateverItTakes #ENGvWI
Live report ⬇https://t.co/7FB0Ef8nB9
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 15, 2024
यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: मैया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), डेनियल गिब्सन, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल
Let's gooooooo! 🏴
Follow every ball live in the match centre 👉 https://t.co/rmzF4b3xc7 pic.twitter.com/2WfqScUeW2
— England Cricket (@englandcricket) October 15, 2024
वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: हीली मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेले (विकेट कीपर), कियाना जोसेफ, डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक
West Indies Women won the toss and opted to bowl first.
Here are the playing XIs of both teams.#HayleyMatthews #HeatherKnight #ENGvWI #ENGvsWI #ENGWvsWIW #ENGWvsWIW #T20WorldCup2024 #WomensT20WorldCup2024 #Cricket #SBM pic.twitter.com/VMWvHs4vDv
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) October 15, 2024