West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 3rd T20 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट विंसेंट (St Vincent ) के अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन (Arnos Vale Ground, Kingstown) में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-0 से आगे है. पहले टी20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया. जबकि दूसरे टी20 में 27 रनों से पटकनी दी. अब तीसरे टी20 को जीतकर मेजबान टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की नजरें तीसरे टी20 को जीतकर वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: SA vs PAK 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच 20 दिसंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से सेंट विंसेंट (St Vincent ) के अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे टी20 मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर (डब्ल्यू), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (सी), रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, शमर स्प्रिंगर, जेडेन सील्स, टेरेंस हिंड्स, कीसी कैटी, जस्टिन ग्रीव्स
बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नसुम अहमद, अफीफ हुसैन। रिपन मोंडोल, नाहिद राणा