West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st ODI 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 8 दिसंबर को सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड ने शतकीय पारी खेली. रदरफोर्ड ने 80 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होइ ने 88 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद सेसे 86 रन बनाए. यह भी पढें: IND vs AUS Funny Memes: एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 10 विकेट से टीम इंडिया की हार के बाद फैंस ने ली चुटकी, शेयर किए मजेदार Memes
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 6 विकेट नुकसान पर 294 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से कप्तान मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों में 74 रन बनाए. दौरान मेहदी हसन मिराज ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा तनजीद हसन 60 रन, सौम्या सरकार 19 रन, अफ़ीफ़ हुसैन 28 रन, महमूदुल्लाह 50 रन और जकर अली ने 48 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 1 मेडेन ओवर और 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि अल्ज़ारी जोसेफ को 2 विकेट और जेडन सील्स को एक विकेट मिला.
पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा, शेरफेन रदरफोर्ड ने ठोका ताबड़तोड़ शतक
A huge win for the #MenInMaroon, a record run chase at Warner Park in the first CG United ODI!🙌🏾🙌🏾🙌🏾🎉#WIvBAN | #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/958r6Q56Rk
— Windies Cricket (@windiescricket) December 8, 2024
295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज की टीम 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाकर मैच जीत लिया. मेजबान टीम की ओर शेरफेन रदरफोर्ड ने 80 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 113 रन ठोके. जबकि कप्तान शाई होइ ने 88 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद सेसे 86 रन बनाए. इसके अलावा कीसी कार्टी 21 रन, जस्टिन ग्रीव्स 41 रन और एविन लुईस 16 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से तंज़ीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन मिराज और सौम्या सरकार सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला.