वेस्टइंडीज क्रिकेट स्टार क्रिस गेल ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान संग शेयर की तस्वीर
क्रिस गेल और शाहरुख खान (Photo Credits: IANS)

मुंबई : वेस्टइंडीज क्रिकेट स्टार क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) संग एक तस्वीर साझा की है. शाहरुख फिलहाल वेस्टइंडीज (West Indies) में चल रहे कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए मौजूद हैं. गेल ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा किया.

तस्वीर में ये दोनों सितारें ब्लैक ड्रेस पहने कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. शाहरुख त्रिनबागो नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं.

 

View this post on Instagram

 

#40SHADESOFGAYLE September 20th 🇯🇲 @iamsrk #NuffRespect 🙏🏿

A post shared by KingGayle 👑 (@chrisgayle333) on

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान खुद को लेकर इस अफवाह से हुए परेशान, ट्विटर पर बताई सच्चाई

बता दें कि जीरो की फेलियर के बाद शाहरूख ने कोई भी प्रोजेक्ट साईन नहीं किया है. फेन्स बेसब्री से उनकी अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे है. बात दें कि शाहरूख ने ट्विटर पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी फिल्म साईन नहीं की है.