IPL 2019: बुजुर्ग महिला फैन से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर आए धोनी, देखें दिल छूने वाला वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) मैच के बाद वापस लौटे और एक बूढ़ी महिला से मिले.

एमएस धोनी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार हैं. धोनी की टीम जीते या हारे वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. इसी कड़ी में बुधवार (3 अप्रैल) को उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को टूर्नामेंट की पहली हार झेलनी पड़ी, लेकिन मैच के बाद उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिसने सबका दिल जीत लिया है. बताना चाहते है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 रनों की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ड्रेसिंग रूम से वापस आए और अपनी एक खास फैन से मिले.

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) मैच के बाद वापस लौटे और एक बूढ़ी महिला से मिले. बताना चाहते है कि उस महिला ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक पोस्टर भी थमाया. धोनी ने कुछ देर उनसे बात की.साथ ही उनके साथ सेल्फी क्लिक की और फिर टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया. इस पुरे वाकये के बाद यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह भी पढ़े-IPL 2019: धोनी और रविन्द्र जडेजा की जुगलबंदी ने फिर दिखाया कमाल, देखते रह गए रोहित शर्मा

बता दें कि धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL 2019) में अपने 4000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह चेन्नई के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सुरेश रैना यह अपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (MI) ने पांच विकेट पर 170 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना पाया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 8 गेंद पर नॉटआउट 25 रन बनाए और 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट भी झटके.

Share Now

\