IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें मुकाबले में आज पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमने-सामने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. बता दें कि मुंबई का स्कोर 8.3 ओवर में महज 50 रन है और उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आठवां ओवर लेकर मैदान में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आए. जडेजा ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट लेकर टीम को और संकट में धकेल दिया है. बता दें कि जडेजा की गेंद पर चेन्नई के कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे कोई गलती नहीं करते हुए हुए शानदार तरीके से कैच लपका. रोहित शर्मा इस मैच में 18 गेदों का सामना करके एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: डेविड वार्नर की प्रशंसा में टॉम मूडी ने गढ़े कसीदे, कहा- उनके अंदर न खत्म होने वाली रनों की भूख है
SIR into the attack and strikes gold first ball, after a few dhak dhak seconds! SIR for a reason! #WhistlePodu#Yellove#MIvCSK 💛🦁 pic.twitter.com/12bUobIA2O
— 》♤MS Dhoni MS Dhoni♤《 (@MSD1official) April 3, 2019
बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है. वहीं मुंबई अपने शुरूआती तीनों मैचों में एक ही जीत दर्ज कर पाई है. ज्ञात हो कि मुंबई को अपने पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली है. मुंबई के हिस्से इस सीजन में तीन मैचों में सिर्फ एक जीत आई है जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.