Ind vs Aus: गाबा फतह करने के बाद Ajinkya Rahane ने दिया था दमदार स्पीच, वीडियो देखकर आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम और टीम की अगुवाई करने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने रहाणे का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
नई दिल्ली, 24 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम और टीम की अगुवाई करने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने रहाणे का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मिली ऐतिहासिक सफलता पर अपने विचार दे रहे हैं.
वीडियो में अजिंक्य रहाणे टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ समेत टीम के सभी खिलाड़ियों के समक्ष स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. रहाणे ने खिलाड़ियों के सामने बोलते हुए कहा, 'यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल है. एडिलेड में जो हुआ उसके बाद हमने जिस तरह से मेलबर्न में वापसी की वह काफी शानदार था. यह किसी एक या दो खिलाड़ियों का प्रयास नहीं बल्कि पूरी टीम का प्रयास था. तीनों मुकाबलों में सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह देखना काफी अच्छा था.'
बता दें कि भारतीय टीम मेजबान टीम से एडिलेड टेस्ट हारने के बावजूद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला जितने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में आठ विकेट से हराया था. वहीं टीम इंडिया ने मेजबान टीम को मेलबर्न और ब्रिसबेन में हराया. भारतीय टीम ने मेजबान टीम को मेलबर्न में जहां आठ विकेट से शिकस्त दी, वहीं ब्रिसबेन टेस्ट में तीन विकेट से हराया. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रा रहा. तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था.