भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी कर चुके वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने गुरुवार को एक और कारनामा कर दिया. रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ जाफर ने दोहरा शतक जड़ दिया. बुधवार को बनाए 111 रनों ने आज भी उत्तराखंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 206 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 26 चौके लगाए. जाफर के साथ-साथ संजय रामास्वामी ने भी शतक जड़ा. जाफर ने अपने करियर में जाफर ने आज नाैवीं बार 200 से ज्यादा रन बनाए.
बता दें कि फर्स्टक्लास क्रिकेट में जाफर 56 शतक जड़ चुके हैं. वे भारतीय घरेलु क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 408 परियों में उन्होंने 51 के औसत से 18873 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले साल भी शेष भारत के खिलाफ विदर्भ की ओर से 286 रन की पारी खेली थी. उत्तराखंड के खिलाफ दोहरा शतक पूरा करते ही वो 40 साल ज्यादा की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. टीम इंडिया के लिए वो 31 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34.10 की औसत से 1,944 रन बनाए थे.
Wasim Jaffer 200* - Vidarbha vs Uttarakhand @ Nagpur #RanjiTrophy 2018-19 QF
His ninth 200+ fc score, incl two 300+ scores!
314* for Mumbai
218 for India A
267 for Mumbai
212 for India
202 for India
256 for Mumbai
301 for Mumbai
286 for Vidarbha
200* for Vidarbha#VidvUtt
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 17, 2019
खबर लिखने तक विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गवांकर 486 रन बना लिए है. उनके पार 131 रनों का लीड हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी विदर्भ की टीम का हिस्सा हैं.