भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने सोमवार को एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने सेलेक्टर बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मुझे सेलेक्टर बनना है... कौन मुझे मौका देगा ?" वैसे अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि सहवाग ने मजाक में यह बात कही है या फिर वह सच में सेलेक्टर बनना चाहते हैं. सहवाग के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स के ट्वीट पढ़कर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. एक व्यक्ति ने लिखा कि, "आप एक सेलेक्टर बनने के योग्य नहीं है. आपका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. सेलेक्टर के लिए अंडर परफॉर्म करना पढ़ता है." दूसरे यूजर ने लिखा कि, " क्या आपके पास 3डी क्वालिटीज है?" एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "हमारे शहर की टीम है. वहां पोस्ट खाली है. सैलरी भी महीने की पांच हजार मिल जाएगी और साथ में कोचिंग दोंगे आप तो 10 हजार दे देंगे."
Mujhe Selector banna hai… Kaun mujhe mauka dega? #theselector
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 12, 2019
You are not eligible to be a selector. Aapki performance kafi acchi hai selector k lia under perform krna pdta hai😹😹
— STALKER (@TheRobustGandhi) August 12, 2019
यह भी पढ़ें:- वीरेंद्र सहवाग ने कहा- धोनी को अपने प्लान चयनकर्ताओं को बता देने चाहिए
Do you have 3D qualities..? 😜
— Cricket Fanatic🏏 (@ACricfanatic) August 12, 2019
Hamare town ki team hai vha post khali hai selector ki salary bhi mahine ki 5000 mil jayegi aur agar sath me coaching bhi de doge aap to 10000 tk salary de dege🤣🤣🤣😀😀@sachin_rt @SGanguly99 @BCCI
— Krishna Dwivedi (@Krishna_kk88) August 12, 2019
आपको बता दें कि सहवाग अक्सर अपने ट्वीट्स के कारण सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ 20 अक्टूबर, 2015 को खेला था. उन्होंने भारत की ओर से 104 टेस्ट मैच, 251 एक दिवसीय मैच और 19 टी-20 मैच खेले हैं. वह इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक जड़े हैं.