Virat Kohli Stats: टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में शामिल हुए 'रन मशीन' कोहली; यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 4 नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 13492 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5वें नंबर पर आ गए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही किंग कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल, 'रन मशीन' कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, इस मामले में शिखर धवन को छोड़ा पीछे
बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 4 नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 13492 रन बनाए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेजा जयावर्धने हैं. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस हैं. चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं. पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं.
टेस्ट में चार नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर- 13492 रन
महेला जयावर्धने- 9509 रन
जैक्स कैलिस- 9033 रन
ब्रायन लारा- 7535 रन
विराट कोहली- 7097 रन
त्रिनिदाद में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही यशस्वी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
21 साल के यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. अपने पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगा दिया है.
त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 57 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला. अब यशस्वी जायसवाल के शुरुआती दो पारियों में 228 रन हो गए हैं. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने पहली दो टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इस रिकॉर्ड्स लिस्ट में यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. पहले नंबर पर रोहित शर्मा और दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं.