Virat Kohli Stats In Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़े
विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 7वां टेस्ट शतक था. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक लगाए थे.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. टीम इंडिया ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाई? श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर; अंक तालिका पर एक नजर
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिंक बॉल से अब तक 12 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि, महज 1 में हार मिली है. जबकि, टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 मैच पिंक बॉल से खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 3 में जीत और सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है. चलिए 'रन मशीन' के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
विराट कोहली ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के सभी 4 डे-नाईट टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान विराट कोहली ने 6 पारियों में 46.16 की औसत के साथ 277 रन बनाए हैं. पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा हैं. टीम इंडिया ने 3 पिंक बॉल मैचों में 43.25 की औसत से 173 रन बनाए हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने इकलौते पिंक बॉल टेस्ट में 155 रन बनाए हैं.
पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक भी लगा चुके हैं. विराट कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था. पिंक बॉल से विराट कोहली टेस्ट शतक लगाने वाले पहले और फिलहाल इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट कोहली ने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ उस मुकाबले में 194 गेंदों में 136 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया ने वो मैच पारी और 46 रन से जीता था.
एडिलेड में कुछ ऐसे रहे हैं विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली को एडिलेड ओवल का मैदान खूब भाता है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर अब तक 4 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 63.62 की उम्दा औसत के साथ 509 रन बनाए हैं. इस मैदान पर विराट कोहली ने 3 शतक भी अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर 141 रन विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर रहा है. ऐसे में एक बार फिर विराट कोहली इस मैदान पर अपना जोरदार प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 7वां टेस्ट शतक था. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली अब तक 26 टेस्ट में 48.79 की औसत से 2,147 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 9 शतक निकल चुके हैं.