Virat Kohli Stats Against Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के आकंड़ो पर एक नजर

कल के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार 3 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इसके लिए विराट कोहली को फिर से बड़ी पारी खेलनी होगी. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली के आकंड़ो पर एक नजर डालते हैं.

विराट कोहली (Photo Credit: IPL/Twitter)

MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में कल यानी 11 अप्रैल को 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार के दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी. मुंबई इंडियंस अपना पिछले मैच जीतकर आ रही है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

कल के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार 3 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इसके लिए विराट कोहली को फिर से बड़ी पारी खेलनी होगी. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली के आकंड़ो पर एक नजर डालते हैं. MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: कल विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह का मुक़ाबला होगा दिलचस्प

मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने किया है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि विराट कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली भी कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं. इस मैच में विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली 32 मैच की 31 पारियों में 31.56 की औसत और 128.12 की स्ट्राइक रेट से 852 रन बना चुके हैं. इसमें 92* रन के उच्चतम स्कोर के साथ विराट कोहली ने 5 अर्धशतक भी जमाए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली 4 बार नाबाद भी रहे हैं.

मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर

'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली का मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से 15 आईपीएल मुकाबलों में सामना हुआ है. इस दौरान विराट कोहली 4 बार आउट हुए हैं. विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 92 गेंदों में 140 रन बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के खिलाफ विराट कोहली ने 9 पारी में 43 गेंदों में 55 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं. वहीं, पीयूष चावला के खिलाफ विराट कोहली ने 4 पारियों में 14 गेंदों में 22 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं.

आईपीएल में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. अब तक विराट कोहली 242 मैच की 234 पारियों में 38.28 की औसत और 130.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 7,579 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 शतकीय और 52 अर्धशतकीय पारियां निकल चुके हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन का रहा है. विराट कोहली 36 बार नाबाद भी रहे हैं. विराट कोहली ने 144 मैचों में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 68 में जीत हासिल की है.

Share Now

\