Virat Kohli Stats Againts Bangladesh In Test: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें किंग के 'विराट' आंकड़ें
टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं.
India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. R Ashwin New Milestone: दूसरे टेस्ट में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में शेन वॉर्न और नाथन लियोन को छोड़ देंगे पीछे
टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं.
टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पहले टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला खामोस था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
'रन मशीन' के नाम से मसहूर विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 11 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 460 रन बनाए हैं. विराट कोहली की औसत 54.62 की रही है. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 2 शतकीय पारी खेली है. इस बीच विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 रन रहा है. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली एक बार बांग्लादेश के खिलाफ खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं.
8 साल बाद विराट कोहली कानपुर में खेलेंगे टेस्ट मुकाबला
टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली कानपुर के मैदान पर 8 साल बाद टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. इन विराट कोहली ने कानपुर के मैदान पर पिछला टेस्ट मैच साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. विराट कोहली ने कानपुर के मैदान पर एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 9 और 18 रनों की पारियां खेली है.
भारतीय सरजमीं पर कुछ ऐसे हैं विराट कोहली के आंकड़े
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था. भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली ने अब तक यहां 51 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 79 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए विराट कोहली ने 60.05 की औसत से 4,167 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से भारतीय सरजमीं पर 14 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं. इस बीच विराट कोहली का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा रहा है.
'किंग' कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर
'किंग' कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने अब तक 114 मुकाबले खेले हैं. इसकी 193 पारियों में 11 बार नाबाद रहरे हुए विराट कोहली ने 8,871 रन बनाए हैं. विराट कोहली की औसत 49.15 की रही है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 1 हजार चौके पूरे करने से महज 7 चौके दूर हैं.