भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में एक प्रमोशनल ट्वीट किया था. इस ट्वीट को लेकर फैंस ने उन पर निशाना साधा और जवानों की शहादत के बीच प्रमोशनल ट्वीट के लिए खरी-खोटी सुनाई. हालांकि, विराट कोहली ने जल्द ही ट्वीट को डिलीट कर दिया और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक और ट्वीट किया.
दरअसल, विराट कोहली ने ट्विटर पर एक प्रमोशनल ट्वीट को री-ट्वीट किया जिसके बाद लोग भड़क गए. लोगों ने उन्हें पैसों के ऊपर देशभक्ति को वरीयता देने की नसीहत दे डाली. जल्द ही कोहली को भी इस बात का अहसास हो गया. उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन उससे पहले ही लोगों ने उस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया था और सोशल मीडिया पर कोहली की जमकर आलोचना की.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, रोहित शर्मा आतंकियों पर बरसे
बता दें कि गुरुवार को एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट करा दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 42 जवान शहीद हो गए वहीं कई जवान घायल हो गए.
Paisa hi sab kuch nhi hota Virat
Jis desh me rehte ho, iss time uss desh k jawano par tweet karna jyada important tha
Sorry but this is not the right time to post that
— Aparna 🇮🇳 (@Jayaa_IND) February 14, 2019
खबरों के मुताबिक एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे.
Shame on virat Kohli not single tweet about 45 martyer indian army personnel.
— Mukesh Pasi (@MukeshPasi12) February 14, 2019
हमला इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ बस के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है कि बस में 39 जवान सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एसयूवी 200 किलो विस्फोटक से भरी हुई थी, जिसमें संभवत: आरडीएक्स भी हो सकता है.